उत्तर प्रदेशखेलपर्व-त्योहारशिक्षास्वास्थ्यहोम

पृथ्वी दिवस पर छात्रों ने दिया जागरूकता का संदेश

अलीगढ़। पृथ्वी दिवस के अवसर पर सोमवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के लगभग 30 विद्यालयों के छात्रों ने रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Oplus_16908288

कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर  प्रशांत सिंघल एवं नगर आयुक्त विनोद कुमार ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर किया। छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स और पोस्टरों का निरीक्षण कर उन्होंने उनकी सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत विजडम स्कूल की सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

मुख्य मंच पर स्मार्ट सिटी की सीएस  मोनिषा गुप्ता, पीएसडीएस अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव राकेश नंदन, उपाध्यक्ष अहमद मुस्तफा, श्याम कुन्तैल और  आरती झा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा एवं शॉल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. आरती मित्तल ने बच्चों को संबोधित करते हुए संसाधनों के संरक्षण और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। मदर्स टच स्कूल के छात्रों ने “संभल जा, ए मानव…” शीर्षक से प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति देकर उपस्थितों को झकझोर दिया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर डॉ. आरती मित्तल, रिंकू सिंह, प्रवीण मंगला, सुमित सराफ, शीतल नंदन एवं ज्ञानेंद्र मिश्रा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।डीपीएस, जीडी, डीएस बाल मंदिर, ब्लैकडेल, ब्लॉसम्स, हेरिटेज, आयशा तारिन, विजन ग्लोबल, वुडबाइन शांतिनिकेतन, रघुवीर बाल मंदिर सहित अन्य स्कूलों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैम्प वॉक, पोस्टर और मॉडल प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विशेष आकर्षण रहा पर्यावरण-अनुकूल वस्त्रों में बच्चों का रैम्प वॉक, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

महापौर श्री प्रशांत सिंघल ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें पर्यावरण रक्षक बताया और सभी को पृथ्वी को बचाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन डीपीएस की शिक्षिकाओं स्मिता घोष एवं सावित्री सिंह ने किया। अंत में नगर निगम द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button