अलीगढ़। भगत सिंह के नाटक को देखकर दर्शक हुए भावात्मक
विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर मार्ग के भैया - बहिनों द्वारा भगत सिंह के जीवन आधारित नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया।

भगत सिंह के नाटक को देखकर दर्शक हुए भावात्मक
अलीगढ़। विद्या भारती से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खैर मार्ग के भैया – बहिनों द्वारा भगत सिंह के जीवन आधारित नाटक का प्रस्तुतिकरण किया गया।
भैया – बहिनों द्वारा इस नाटक ने सभी को देशभक्ति में सराबोर तो किया ही साथ ही भावनात्मक भी किया।
भगत सिंह के जीवन की सत्य घटना पर आधार इस नाटक के माध्यम से अखंड भारत के सपने को संजोए भगत सिंह एवं उनके साथियों को फांसी की सजा सुनाने की घटना को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया।
विद्यालय द्वारा नववर्ष मेले में रंगोली भी बनाई गई जो सभी के आकर्षक का केंद्र रही। इसी के साथ सभी के द्वारा भारत माता की आरती भी की गई ।
विद्यालय के प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने प्रस्तुति देखकर कहा कि विद्या मंदिर के भैया – बहिनों ने जो प्रस्तुति दी है वह उनको दिए गए संस्कार के कारण ही है। जब संस्कार होंगे तो प्रस्तुति में झलकेगा ही।
प्रधानाचार्य यशवीर सिंह ने कहा कि नववर्ष पर भैया बहिनों की यह प्रस्तुति ऊर्जा से भरी हुई है।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार ने सभी का उत्साह बढ़ाया।
इस नाटक की प्रस्तुति के आचार्या मीनाक्षी शर्मा, सुरभि केला, पूजा पाराशर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।