विधायक निधि से निर्मित महाराणा प्रताप स्मृति द्वार व लिंक सीसी सड़क का लोकार्पण
एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने किया लोकार्पण, बोले – “जनसेवा व विकास ही हमारी प्राथमिकता”

अलीगढ़/अतरौली। जनपद अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा के ग्राम जिरोली धूम सिंह में मंगलवार को हाथरस शिक्षक क्षेत्र से निर्वाचित विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह द्वारा विधायक निधि से निर्मित “हिंदू कुलभूषण महाराणा प्रताप स्मृति द्वार” तथा “अवर ड्रीम्स पब्लिक स्कूल तक लिंक सीसी सड़क” का भव्य लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप न केवल एक महान योद्धा थे बल्कि वह भारत के स्वाभिमान, आत्मगौरव और धर्म-संस्कृति के प्रतीक हैं। “यह स्मृति द्वार न केवल इतिहास की गौरवशाली गाथा को जीवित रखेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत भी बनेगा।” उन्होंने कहा कि सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं ग्रामीण जीवन की रीढ़ होती हैं, और ऐसी योजनाओं का क्रियान्वयन जनकल्याण की दिशा में एक ठोस कदम है।
जनसमूह को संबोधित करते हुए एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा –
- “हमारा प्रयास सदैव रहा है कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य व स्वच्छता के क्षेत्र में विधायक निधि का अधिकतम उपयोग जनहित में किया जा रहा है। यह द्वार न केवल महाराणा प्रताप की स्मृति को चिरस्थायी बनाएगा, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत की भी पहचान बनकर खड़ा रहेगा।” इस अवसर पर कई गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से: भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश राघव जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री दिनेश चौधरी ,भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजय चौधरी एमएलसी के बड़े पुत्र तपेश चौधरी इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों, स्कूली छात्रों, समाजसेवियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ भागीदारी की। ग्रामवासियों ने चौ. ऋषिपाल सिंह जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्मृति द्वार और सड़क जैसी सुविधाओं से गांव को नई पहचान मिली है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और जय महाराणा प्रताप के जयघोष के साथ किया गया।