
शिलांग। ख़बर सूत्र — मेघालय की राजधानी शिलांग में चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड (जिसे हनीमून मर्डर केस के नाम से जाना जा रहा है) में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी राज कुशवाह और आकाश से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के वाहन से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और ₹50,000 नकद बरामद किए हैं।
ईस्ट खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक हर्बर्ट पिनयाड खारकोंगोर ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि हथियार उनके बैग में रखा गया था। इस बयान के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर तलाशी ली, जिससे महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे।
डिजिटल सबूतों की भी जांच
पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में केवल भौतिक साक्ष्य ही नहीं, बल्कि डिजिटल सबूत भी बेहद अहम हैं। पूछताछ में आरोपियों ने यह दावा किया है कि वारदात में इस्तेमाल किया गया लैपटॉप और अन्य सामग्री उन्होंने फेंक दी थी। हालांकि, पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह सामग्री कहां और किस परिस्थिति में नष्ट की गई या छिपाई गई है।
SP खारकोंगोर ने कहा, “हम इस केस की तह तक जाना चाहते हैं और आरोपियों के पास मौजूद हर संभव सबूत को खंगाल रहे हैं। लैपटॉप को फेंके जाने की बात सामने आई है, लेकिन हम स्थान की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं।”
हत्या की साजिश या तात्कालिक निर्णय?
इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड को लेकर पुलिस की कई टीमें तकनीकी विश्लेषण और भौतिक सबूतों की बारीकी से जांच कर रही हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या यह हत्या पूर्व नियोजित थी या किसी अचानक विवाद का नतीजा। इसके अलावा यह भी जांच का विषय है कि क्या इस षड्यंत्र में अन्य लोग भी शामिल थे।
पूरे राज्य में सनसनी
राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक युवा नवविवाहित दंपती की यात्रा के दौरान हुई यह वारदात, लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में इस केस में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं