छत्तीसगढ़भारतहोम

PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले 50 नक्सलियों का सरेंडर, हथियार छोड़कर शांति के रास्ते पर लौटे

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 18 नक्सलियों के मारे जाने के एक दिन बाद बीजापुर में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़ शांति के मार्ग पर लौटे हैं। सभी ने बीजापुर एसी कार्यालय में अपने हथियार डाले। इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद रहे हैं।

  1. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज।
  2. सुरक्षा बलों की कार्रवाई से दहशत में हैं नक्सली।
  3. एसपी कार्यालय में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर।
बीजापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले बीजापुर में 50 नक्सली एक साथ हथियार छोड़कर मुख्य धारा में लौटे हैं। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र सरकार का मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य है। 

कई वारदातों में रहे हैं शामिल

यह पहली बार है जब इतनी बढ़ी तादाद में नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है। जानकारी के मुताबिक इन नक्सलियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया था। मगर अब मुख्य धारा के साथ चलना चाहते हैं। उधर, सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों में दहशत का माहौल है। 

कुछ दिनों में ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कई नक्सलियों को मार गिराया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर 68 लाख रुपये का इनाम था। 

सरकार का प्रयास, मुख्य धारा में लौटे नक्सली

छत्तीसगढ़ सरकार की भी कोशिश है कि अधिक से अधिक नक्सली विकास की धारा में लौटे। सरकार ने पुनर्वास नीति भी बनाई है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को कई तरह की मदद भी दी जा रही है। सरकार का प्रयास है कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ शांति और विकास की राह चुने। सभी 50 नक्सलियों ने बीजापुर एसपी कार्यालय में डीआईजी और सीआरपीएफ अधिकारियों की मौजूदगी में हथियार डाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button