राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक सम्पन्न
पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान के लिए सदैव तत्पर – जिलाध्यक्ष

अलीगढ़। पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों को लेकर संघर्षरत राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की मासिक बैठक श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक के निर्देशानुसार रविवार को जिला कार्यालय शिव मार्केट आगरा रोड अलीगढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील तोमर ने की, जबकि संचालन एवं आयोजन की कमान जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह के हाथों में रही।
बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि आज पत्रकारों को सच दिखाने की कीमत चुकानी पड़ रही है। कहीं झूठे मुकदमों में फंसाकर प्रताड़ित किया जा रहा है, तो कहीं मानसिक उत्पीड़न के माध्यम से चुप कराने की कोशिशें हो रही हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील तोमर ने बैठक में कहा, “पत्रकारों के खिलाफ़ बिना जाँच के झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं और जब वह निर्दोष सिद्ध होता है, तब तक उसकी सामाजिक साख और मनोबल को जो क्षति पहुँचती है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। अब ज़रूरत है एक सख़्त कानून की, जो पत्रकारों को न्यायिक सुरक्षा दे।”
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसी घटनाओं में त्वरित न्यायिक जाँच होनी चाहिए और जो अधिकारी या तत्व दोषी पाए जाएं, उन पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मौजूद सभी पत्रकारों ने कहा कि यदि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भय के वातावरण में कार्य करेगा तो समाज के लिए सत्य सामने आना असंभव हो जाएगा। ऐसे में हर वर्ग को पत्रकारों के साथ खड़ा होकर उनकी आवाज़ को मज़बूती देनी चाहिए।
बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि जिले में एक “पत्रकार सहायता कोष” एवं “कानूनी सहायता सेल” का गठन शीघ्र किया जाए, ताकि संकट की घड़ी में पत्रकारों को त्वरित सहयोग मिल सके।
बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने सभी पदाधिकारियों व पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा
“राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद पत्रकारों की गरिमा व अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी। यह संगठन न किसी दबाव में झुकेगा और न ही पत्रकार हितों से समझौता करेगा।”
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित पदाधिकारी और सदस्य:
पं. डी.के. गौतम (संगठन मंत्री), संदीप शर्मा (महासचिव), जितेंद्र कुमार (कार्यालय प्रभारी), मनोज चौहान (संगठन मंत्री), पुष्पेंद्र सिंह (संगठन सचिव), गौरव अस्थाना – संगठन महामंत्री, दीपाली सक्सेना, सोनू वार्ष्णेय (सचिव), विशाल शर्मा ,डी.के. शर्मा, निहाल शर्मा, आलेश कुमार (सचिव) सहित अनेक पत्रकार साथी बैठक में मौजूद रहे।