Uncategorized

राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट अलीगढ़ ने दिखाई एकजुटता

अलीगढ़/आगरा। राणा सांगा जी की जयंती के अवसर पर आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट अलीगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लेकर समाज को एकजुटता और स्वाभिमान का संदेश दिया।

संरक्षक कृपाल सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह, प्रभारी अनिवेश चौहान, मानवेन्द्र सिंह चौहान, यशवीर सिंह (जवा), ठाकुर कुलदीप सिंह, शिवम ठाकुर, मन्नू ठाकुर, ठाकुर अनुज सिंह, तेजवीर सिंह, मोहित अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता अपने-अपने साथियों के साथ आगरा के लिए रवाना हुए और सम्मेलन में भाग लिया।

जिला अध्यक्ष ठाकुर अमित सिंह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “संवैधानिक पद पर बैठे एक जनप्रतिनिधि द्वारा समस्त हिंदू समाज को गद्दार कहना अत्यंत निंदनीय है। यह देश को जातिवादी राजनीति की ओर धकेलने का प्रयास है। हमें जागरूक होकर ऐसी विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर जवाब देना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि “राणा सांगा जैसे महान योद्धा ने अपने लिए नहीं, सर्व समाज की एकता और देश की अखंडता के लिए मुगलों से सैकड़ों युद्ध लड़े और उन्हें परास्त किया। बाबरनामा पढ़कर राणा सांगा पर टिप्पणी करना, बाबर या औरंगजेब जैसे लुटेरों का गुणगान करने जैसा है। ऐसे नेताओं को सदन से बाहर कर देश को एक सशक्त संदेश देना चाहिए।”

कार्यक्रम में राणा सांगा और महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों के बलिदान को याद किया गया और युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।

“जय राणा सांगा! जय भवानी! भारत माता की जय!” के नारों के साथ कार्यक्रम में जोश और उत्साह की लहर देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button