संचारी रोग नियंत्रण, गौ-आश्रय प्रबंधन व अग्निकांड रोकथाम को लेकर मंडलायुक्त की वर्चुअल बैठक
सभी विभागों को समय से तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश
अलीगढ़, 09 अप्रैल। मंडलायुक्त संगीता सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, गौ-आश्रय स्थलों के संचालन और गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर मंडलीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वेक्टर जनित और जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए विभागीय समन्वय बनाकर घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जाए। विद्यालयों में भी बच्चों को जानकारी देने और पोस्टर लगाने के निर्देश दिए गए।
गौ-आश्रय स्थलों की समीक्षा में पशुपालन विभाग को चारा, पानी व शेड की व्यवस्था समय से पूर्ण करने को कहा गया। साथ ही सामाजिक संगठनों से भूसा दान के लिए संपर्क करने व मुख्यमंत्री सहभागिता योजना की जानकारी साझा करने के निर्देश भी दिए।
आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए फायर विभाग को रेस्क्यू टीम की तैयारियों को मजबूत करने और सभी संस्थानों में अग्नि सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित कराने को कहा गया। शासकीय व निजी अस्पतालों में बर्न यूनिट सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सभी संबंधित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।