मडराक क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन: विजेता टीम को किया गया सम्मानित,
हारने वाली टीम को भी मिली सांत्वना राशि खिलाड़ियों में दिखा जोश, खेल प्रेमियों की रही भारी भीड़

अलीगढ़ संवाददाता, मडराक
अलीगढ़। नगर पंचायत मडराक में आयोजित बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बृहस्पतिवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में पहुंचे सोमवीर दिवाकर व ठाकुर सतीश कुशवाहा ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। हारने वाली टीम को भी सांत्वना पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया।
इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन राजा कुशवाहा व धीरज कुशवाहा की देखरेख में किया गया, जिसमें कुल 11–11 टीमों ने भाग लिया। मडराक टीम की कमान रीशांग ठाकुर के हाथों में रही, जबकि आगूपुर टीम का नेतृत्व आलोक कुमार ने किया। वहीं, दीपेश ठाकुर ने भी एक टीम की कप्तानी करते हुए प्रभावशाली भूमिका निभाई।
क्रिकेट समारोह के संपन्न होने पर उपस्थित मुख्य अतिथि सोमवीर दिवाकर ने कहा, “मडराक के युवाओं में खेल के प्रति जो समर्पण और ऊर्जा है, वह प्रशंसनीय है। क्रिकेट के माध्यम से अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मबल का विकास होता है। खिलाड़ियों को भविष्य में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।”
इस अवसर पर खेल मैदान पर भारी संख्या में खेल प्रेमी व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
उल्लेखनीय खिलाड़ी:
मडराक टीम से दिनेश ठाकुर, नौमेश कुशवाहा, भरत कुमार, ब्रजेश कुशवाहा, अंकुर उपाध्याय, दीपेश ठाकुर, कपिल, सचिन
वहीं मामपुर टीम से अरुण कुमार, वीरू, गोलू, शिवम, अमन, राजीव, किशन, आलोक आदि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।
आयोजकों ने आगामी समय में और बड़े स्तर पर टूर्नामेंट कराने की बात कही, जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को और बेहतर मंच मिल सके । हारने वाली टीम को भी सांत्वना पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया।