अलीगढ़उत्तर प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीतिहोम

छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर सपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा, सामाजिक न्याय की स्थापना का लिया संकल्प

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय क्वार्सी अलीगढ़ पर गुरुवार को सामाजिक न्याय और समता के प्रबल पक्षधर, आरक्षण प्रणाली के जनक एवं कोल्हापुर रियासत के महान शासक छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी धनगर ने की, जबकि संचालन ज़िला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. बादशाह खान द्वारा किया गया। जयंती समारोह के दौरान शाहूजी महाराज के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज का जन्म 26 जून 1874 को हुआ था और वे 1894 से 1922 तक कोल्हापुर रियासत के शासक रहे। सामाजिक न्याय, शिक्षा और आरक्षण के क्षेत्र में उनके ऐतिहासिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि वर्ष 1902 में शाहूजी महाराज ने अपने राज्य में 50% आरक्षण लागू कर पिछड़े वर्गों और दलितों को मुख्यधारा में लाने का अभूतपूर्व कार्य किया। साथ ही उन्होंने छुआछूत पर रोक, अंतरजातीय विवाह, विधवा पुनर्विवाह, शिक्षा के प्रसार और खेलकूद विशेषकर कुश्ती को बढ़ावा देने जैसे अनेक सामाजिक सुधारात्मक कदम उठाए।श्रीमती धनगर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज के समय में महापुरुषों की नीतियों के विपरीत कार्य किए जा रहे हैं, आरक्षण को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े PDA वर्गों को एकजुट होकर 2027 के चुनाव में भाजपा को जवाब देना होगा, तभी संविधान और आरक्षण दोनों की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी छत्रपति शाहूजी महाराज, डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के दिखाए रास्ते पर चलते हुए सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएगी। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं ने विचार रखे, जिनमें प्रमुख रूप से –
पूर्व ज़िला अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, शिशुपाल यादव, प्रदेश सचिव आचार्य पूरनमल प्रजापति, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कृपाल सिंह यादव, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नायक, ज़िला कोषाध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन राजेश यादव, ज़िला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह माहौर, आचार्य सूरजपाल राणा, पूर्व महासचिव कुँवर बहादुर बघेल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे:
इगलास विधानसभा प्रभारी देवेंद्र प्रधान, पूर्व प्रत्याशी पति कार्तिक चौधरी, शिक्षक सभा के वरिष्ठ नेता डॉ. भूरी सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष जयसिंह प्रजापति, गुलिस्ताना, आईपी कश्यप, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव इनामुल हक़, एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललित कांत, मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश धनगर, लोहिया वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव विजय सैनी, वरिष्ठ नेता यूनिस सलीम सैफी, हीरालाल यादव, संजय यादव, खैर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. गिर्राज शर्मा, राजेन्द्र जाटव, प्रेम सिंह यादव, बरौली विधानसभा अध्यक्ष इशरत अली, नेत्री मेराज जहां, छात्र सभा उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, युवा नेता अरमान खान एवं कार्यालय सचिव विशेष कुमार। साथ साथ कार्यक्रम में सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button