ऑपरेशन जागृति फेज-4: परिवार परामर्श केंद्र अलीगढ़ की पहल से एक और परिवार टूटने से बचा

अलीगढ़। पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेज-4 के तहत परिवार परामर्श केंद्र अलीगढ़ ने एक बार फिर सुलह-सफाई कराकर एक परिवार को टूटने से बचा लिया।
मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ निवासी दंपती आरजू (बदला हुआ नाम) और फिरोज (बदला हुआ नाम) का है, जिनके बीच घरेलू विवाद उत्पन्न हो गया था। विवाद की जड़ पत्नी द्वारा अपनी मां से अत्यधिक मोबाइल पर बातचीत करना था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ता चला गया।
विवाद के चलते पत्नी द्वारा पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके बाद दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र, पुलिस कार्यालय अलीगढ़ में आमने-सामने बैठाकर वार्ता की गई। काउंसलिंग के दौरान वास्तविकता सामने आई कि यह मामला आपसी गलतफहमी और संप्रेषण की कमी का था। परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पक्षों को विस्तार से समझाया गया, साथ ही ऑपरेशन जागृति के अंतर्गत झूठी शिकायतों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी गई। वार्ता के पश्चात पत्नी ने अपनी भूल स्वीकार की और दोनों पक्षों की सहमति से आपसी मनमुटाव समाप्त कर पुनः साथ रहने का निर्णय लिया। परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल न केवल एक परिवार को बिखरने से बचाने में सफल रही, बल्कि यह संदेश भी दिया कि संवाद, समझदारी और संयम से किसी भी विवाद का समाधान संभव है।