उत्तर प्रदेशपर्व-त्योहारराजनीतिहोम

राणा सांगा जयंती पर रक्त स्वाभिमान सम्मेलन के लिए अलीगढ़ से निकला करणी सेना का भव्य काफिला

अलीगढ़/आगरा। राणा सांगा जी की जयंती के अवसर पर शनिवार को आगरा में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए करणी सेना के कार्यकर्ताओं का भव्य काफिला अलीगढ़ से रवाना हुआ।

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह रावल, प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति एडवोकेट हर्षवर्धन सिंह, जिला अध्यक्ष धीरू ठाकुर, और युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष शिवम ठाकुर अपनी टीम के साथ खेरेश्वर से लगभग 55 गाड़ियों के काफिले के साथ प्रस्थान कर मडराक टोल पहुंचे। वहाँ आसपास के गांवों के पदाधिकारी भी शामिल हुए और कारवां बढ़ता गया। आगरा पहुंचते-पहुंचते यह काफिला लगभग 80 गाड़ियों में तब्दील हो गया।

सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह रावल ने समस्त करणी सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, “हम यहां जयंती मनाने आए हैं, किसी प्रकार का उपद्रव करना हमारा उद्देश्य नहीं है। हम सभी कानून के दायरे में रहकर अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।”

इसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह रावल और प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति हर्षवर्धन सिंह एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू जी से फतेहाबाद रोड स्थित रमाडा होटल में मुलाकात की, जहां आपसी संवाद और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू जी ने वहीं से प्रेस वार्ता की और फिर सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने राणा सांगा जी के बलिदान और स्वाभिमान की विरासत को युवाओं तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

यह सम्मेलन न केवल करणी सेना की एकजुटता और अनुशासन का प्रतीक बना, बल्कि युवाओं के भीतर राष्ट्र और संस्कृति के प्रति गर्व और जिम्मेदारी का भाव भी जागृत किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button