करणी सेना के आह्वान पर आगरा पहुंचे राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता
हवन में भागीदारी का लिया संकल्प, कार्यकर्ताओं ने दिखाया संगठनात्मक दम

आगरा/अलीगढ़। करनी सेना के आह्वान पर राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के सैकड़ों कार्यकर्ता आज 50-60 गाड़ियों के काफिले के साथ आगरा पहुंचे। यहाँ उन्होंने करनी सेना के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट की और आगामी हवन कार्यक्रम में पूरे उत्साह से भाग लेने का विश्वास दिलाया।

रैली में वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सारस्वत एवं प्रदेश महामंत्री शांतनु गुप्ता सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बाबा ठाकुर दीपेन्द्र सिंह, मोनू ठाकुर, राकेश सोलंकी, सुमित शर्मा, शिवम ठाकुर, राहुल गौड़, विशाल ठाकुर, मोंटी भारद्वाज, निकुंज माहेश्वरी, हिमांशु तोमर, नितिन तोमर, ध्रुव ठाकुर और अभिषेक तोमर सहित अन्य कार्यकर्ताओं का भी विशेष योगदान रहा।
कार्यकर्ताओं ने धर्म, संस्कृति और एकता के लिए संगठन के प्रति समर्पण का परिचय दिया और भविष्य में भी इसी जोश के साथ सक्रिय रहने की प्रतिबद्धता जताई।