पूर्व प हिस्ट्रीशीटर अपराधियों को संरक्षण देने वाले भाजपा पदाधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
पूर्व पार्षद नितिन अरोरा ने भेजा मुख्यमंत्री को पत्र
घटना पुरानी लेकिन सोशल मीडिया पर हो रही जमकर वायरल
अलीगढ़। पूर्व पार्षद नगर निगम अलीगढ़, नितिन अरोरा द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल जी को एक पत्र प्रेषित कर अलीगढ़ के एक हालिया घटनाक्रम पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि दिनांक 06 अप्रैल 2024 को रेलवे रोड, कोयलें वाली गली स्थित बाल विकास निकेतन कन्या पाठशाला के सामने एक सार्वजनिक स्थान पर मुस्लिम समुदाय के हिस्ट्रीशीटर अपराधी शाहरुख पुत्र दिलशाद निवासी फपाला द्वारा एक मुस्लिम समुदाय की लड़की को सड़क पर जबरन खींचने का प्रयास किया गया। घटना के दौरान जब एक हिंदू समुदाय के युवक ने इसका विरोध किया, तो उक्त अपराधी व उसके साथियों ने युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
नितिन अरोरा के अनुसार, मौके पर मौजूद कोई भी दुकानदार या स्थानीय निवासी भयवश हस्तक्षेप नहीं कर सका। इस दौरान उनका पुत्र हिमांक अरोरा, जो संयोगवश वहां से गुजर रहा था, ने स्थिति को भांपते हुए पहले 112 पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल किया, जो नहीं लग सका, तत्पश्चात रेलवे रोड चौकी प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव को सूचित किया गया। निरीक्षक यादव ने तत्परता दिखाते हुए टीम भेजकर शाहरुख को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया।

पत्र में यह भी कहा गया है कि शाहरुख के विरुद्ध 17 आपराधिक मुकदमे अलीगढ़ के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके बावजूद, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष संजय गोयल, बन्नादेवी के तत्कालीन पुलिस अधिकारीयों के सहयोग से उक्त हिस्ट्रीशीटर को थाने से छुड़वा लिया गया। पूर्व पार्षद ने भाजपा के कुछ पदाधिकारियों और स्थानीय उद्योगपतियों पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अपराधियों को संरक्षण देने, थानों में दखल देने और अवैध शराब की रात में बिक्री को बढ़ावा देने जैसे कृत्यों में संलिप्त हैं, जिससे भाजपा की छवि को भारी नुकसान पहुंच रहा है। अतः उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं भाजपा शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध किया है कि अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष पद पर ऐसे किसी भी व्यक्ति की नियुक्ति न की जाए, जिसकी छवि संदिग्ध हो, और संगठन के कर्मठ, ईमानदार व जुझारु कार्यकर्ताओं में से ही नियुक्ति की जाए।